दिल्ली में पतंग के माझे ने ली युवा की जान

तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी पतंग के माझे ने एक युवा सिविल इंजीनियर को मौत की नींद सुला दिया;

Update: 2019-08-16 18:39 GMT

नई दिल्ली। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी पतंग के माझे ने एक युवा सिविल इंजीनियर को मौत की नींद सुला दिया। घटना गुरुवार को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में घटी। देश की राजधानी में यह पहला मौका है, जब पतंग का माझा किसी की इतनी दर्दनाक मौत का कारण साबित हुआ है। घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता, सहायक आयुक्त अनिल मित्तल ने की है।

घटना दिल्ली के पश्चिमी रेंज के थाना पश्चिम विहार में गुरुवार दोपहर रिंग रोड फ्लाइओवर पर घटी। हादसे के शिकार हुए युवक का नाम मानव शर्मा (28) है। घटना के वक्त मानव मोटर साइकिल से मौसी के घर जा रहे थे। उसी वक्त रिंग फ्लाइओवर पर उनकी गर्दन में पतंग का माझा आकर उलझ गया। 

माझे में गर्दन बुरी तरह फंस जाने के कारण मानव मोटर साइकिल पर नियंत्रण नहीं रख सके। उनकी गर्दन बुरी तरह कट चुकी थी। गंभीर हालत में मानव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थाना पश्चिम विहार पूर्वी में अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Full View

Tags:    

Similar News