आस्ट्रेलिया में समानता दिवस के मौके पर पहली बार हुआ सामूहिक समलैंगिक विवाह

 आस्ट्रेलिया में विवाह समानता दिवस के मौके पर सामूहिक समलैंगिक विवाह का आयोजन किया गया है;

Update: 2018-01-10 11:48 GMT

लंदन।  आस्ट्रेलिया में विवाह समानता दिवस के मौके पर सामूहिक समलैंगिक विवाह का आयोजन किया गया है। आस्ट्रेलिया की संसद ने पिछले साल दिसम्बर में एक जनमत सर्वेक्षण के बाद बहुमत के साथ समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समलैंगिक जोड़ों को शादी के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ा क्योंकि आस्ट्रेलियाई कानून के तहत शादी की योजना के बारे में 30 दिन पहले सूचित करना होता है।

एक महीना पूरा होने के बाद कल कई समलैंगिक जोड़ों ने विवाह रचाया है। आस्ट्रेलियाई कॉमनवेल्थ खेलों के धावक क्रैग बर्न्‍स और उनके साथी ल्यूक सुलिवियन (एथलीट) भी शादी करने वाली जोड़ियों में शुमार थे। 

 


Full View

Tags:    

Similar News