ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, मौके पर मौत

मुलताई से छिंदवाड़ा जा रही एक तेज रफ्तार बस में सवार एक यात्री बस से नीचे गिर गया और लगभग दस फीट तक बस के साथ घिसटता रहा;

Update: 2017-06-29 02:31 GMT

 मुलताई। मुलताई से छिंदवाड़ा जा रही एक तेज रफ्तार बस में सवार एक यात्री बस से नीचे गिर गया और लगभग दस फीट तक बस के साथ घिसटता रहा, लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी, जब यात्री ने दम तोड़ दिया तो शव को बीच सडक पर छोड़ दिया गया और बस चालक बस भगाकर ले गया, जिसे छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना में पुलिस द्वारा पकड़ा गया। मुलताई पुलिस द्वारा मामले में मामला कायम कर लिया गया है। दुनावा निवासी सुदामा कौशिक बुधवार को राहुल बस क्रमांक एमपी 28 टी 0342 से दुनावा से छिंदवाड़ा जा रहा था। 

दुनावा से बस निकलते ही बस को तेज गति में चलाया जा रहा था, बस ओव्हर लोड भी थी, ऐसे में सुदामा को बैठने की जगह नहीं मिली, जिसके चलते उसे गेट पर खड़ा कर दिया गया। इधर तेज गति से चल रही बस को घाटपिपरिया के पास जब एक मोड़ पर मोड़ा गया तो गेट पर खड़ा सुदामा पंवार बस से नीचे आ गिरा, सुदामा ने बस का गेट पकड़ लिया और लगभग दस फीट तक बस से घिटता रहा, इस दौरान बस के यात्रियों ने बस रोकने के लिए हंगामा भी किाया, लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी और बस लेकर फरार हो गया, इधर सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई। दुनावा चौकी प्रभारी आरएस मीणा को सूचना मिलते ही उन्होंने लावाघोघरी थाने को सूचना दी और बस को लावाघोघरी पुलिस ने पक$डा और चौकी में ख$डा करवाया। इधर सुदामा के शव को एक वाहन से पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल लाया गया।

सड़क पर मिला युवक का शव 

नगर के पारेगांव रोड पर शराब दुकान के समीप एक अज्ञात युवक का शव प$डा हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि शाम 4 बजे अज्ञात शव प$डा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के पास एक पन्नी में सब्जी रोटी मिली है। वहीं युवक शर्ट-पैंट पहने हुए है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। 

Tags:    

Similar News