फर्जीवाड़ा कर 58 लाख में बेच दी बिल्डर को दूसरे की जमीन

 दूसरे की जमीन को अपना बताकर फर्जी दस्तवेज के सहारे तीन लोगों ने रायपुर के एक बिल्डर को 58 लाख मं बेच दिया;

Update: 2017-11-15 13:02 GMT

बिलासपुर।  दूसरे की जमीन को अपना बताकर फर्जी दस्तवेज के सहारे तीन लोगों ने रायपुर के एक बिल्डर को 58 लाख मं बेच दिया। बताया जाता है कि जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई। जब बिल्डर जमीन पर कब्जा लेने के लिए भोजपुरी गांव पहुंचा तब पता चला कि जिस जमीन को उसने खरीदा है वह जमीन दूसरे की है।

उसके बाद ठगी के शिकार बिल्डर ने इसकी शिकायत रायपुर पुलिस अधीक्षक से की। वहां की स्पेशल टीम ने जांच के लिए डायरी को हिर्री पुलिस को भेजा। हिर्री थाना प्रभारी ने तीन आरोपियों में से एक आरोपी को रायगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी की फरार बड़ी बहन को पकड़ने पुलिस की टीम कोलकाता में डेरा डाली हुई है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। 

हिर्री थाना प्रभारी आर के पात्रे ने बतायाकि सकरी स्थित रामाग्रीन सिटी में रहने वाली आरोपी शीला वर्मा, राकेश वर्मा एवं सरकंडा जोरापारा में रहने वाले चंद्रप्रकाश मानिकपुरी जो जमीन दलाली का काम करते हैं। तीनों आरोपियों ने रायपुर में रहने वाले बिल्डर ललित कुमार चौरसिया को बिलासपुर-रायपुर हाईवे स्थित भोजपुरी गांव में 5 एकड़ की जमीन दिखया और उसके बाद तीनों लोगों ने 58 लाख में सौदा तय किया। इस दौरान तीनों आरोपियों ने उक्त जमीन का दस्तावेज तैयार करने के बाद रायपुर के बिल्डर को बुलाया ओर 58 लाख लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।

पैसे लेने के  बाद तीनों ने पैसे आपस में बांट लिए और फरार हो गए। पीड़ित जब जमीन पर कब्जा करने गांव आया तब उसे पता चला कि जिस जमीन को उसने खरीदा हे वह जमीन दूसरे की है। ठगी का शिकार बिल्डर वापस रायपुर गया और इसकी शिकायत वहां पर उच्च अधिकारियों को किया वहंा से डायरी आने के बाद हिर्री पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी राकेश वर्मा को रायगढ़ स्थित उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया है। जहां उससे पूछताछ चल रही है।

नकदी, मोबाइल, पासबुक जब्त

हिर्री थाना प्रभारी आइ के पात्रे ने बताया कि 55 वर्षीय आरोपी राकेश वर्मा के पास से 9 मोबाइल, 6 पासबुक, 9 चेक बुक, 5 घड़ियां और 6620 रू.नकदी जब्त की गई है। 

Tags:    

Similar News