टेनिस : मियामी ओपन में फेडरर ने रोबटरे को दी मात

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में स्पेन के रोबटरे बटिस्टा ऑगट को 7-6(5), 7-6(4) से मात दे दी

Update: 2017-03-29 17:15 GMT

मियामी।  स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में स्पेन के रोबटरे बटिस्टा ऑगट को 7-6(5), 7-6(4) से मात दे दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शानदार फार्म में चल रहे रोबटरे ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह फेडरर को हराने में नाकाम रहे।  इससे पहले बटिस्टा को फेडरर से पांच बार हार का सामना करना पड़ा है।

टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के अंतिम आठ में फेडरर का सामना चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक से होगा। इसके अलावा, स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस के निकोलस माहुट को 6-4, 7-6(4) से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।  इससे पहले, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
 

Tags:    

Similar News