तमिलनाडु : विपक्षी नेताओें ने की राज्यपाल से की मुलाकात
तमिलनाडु में जारी राजनीतिक घमासान के बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां राज्यपाल विद्यासार राव से मुलकात की;
चेन्नई। तमिलनाडु में जारी राजनीतिक घमासान के बीच द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां राज्यपाल विद्यासार राव से मुलकात की तथा उनसे मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी से सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की।
इस प्रतिनिधिमंडल में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), उसकी सहयोगी कांग्रेस तथा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता शामिल थे।
विधानसभा में द्रमुक के उपनेता दुरई मुरुगन, राज्यसभा सांसद एम एस कनिमोझी के साथ प्रतिनिधनिमंडल की अगुवाई कर रहे थे जिसने राजभवन में राज्यपाल से मिलकर राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में अवगत कराया।
राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री दुरई मुरुगन ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें कानून के अनुसार कदम उठाने का आश्वास दिया है।