तमिलनाडु : तेजस विमान का ईंधन टैंक खेत में गिरा
हल्के युद्धक विमान (एलसीए) तेजस का एक अतिरिक्त ईंधन टैंक आज सुबह यहां कोयंबटूर के निकट सुलुर एयर बेस के निकट एक खेत में गिर गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 18:06 GMT
चेन्नई। हल्के युद्धक विमान (एलसीए) तेजस का एक अतिरिक्त ईंधन टैंक आज सुबह यहां कोयंबटूर के निकट सुलुर एयर बेस के निकट एक खेत में गिर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुबह लगभग 8.40 बजे फ्यूल टैंक के गिरने से जमीन में एक छोटा सा गड्ढा बन गया, हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ और विमान एयरबेस में सुरक्षित लैंड हो गया।
ईंधन टैंक के खेत में गिरते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद वायुसेना के कर्मी मौके पर पहुंचे और वहां से टैंक को हटाया।
एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।