स्वराज इंडिया ने किया 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
दिल्ली नगर निगम चुनाव में नई दावेदारी प्रस्तुत करने वाली स्वराज इंडिया ने अपने गुरूवार को अपने 34 अन्य उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है,;
नई दिल्ली, 16 मार्च (देशबन्धु)। दिल्ली नगर निगम चुनाव में नई दावेदारी प्रस्तुत करने वाली स्वराज इंडिया ने अपने गुरूवार को अपने 34 अन्य उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बाद दिल्ली के कुल 130 वार्डों पर स्वराज इंडिया के उम्मीदवारों का खुलासा हो गया है। उम्मीदवारों की चौथी सूची में स्वराज इंडिया ने युवाओं व महिलाओं को विशेष तरजीह दी है, तो वहीं कचरा, महामारी व प्रदूषण से दिल्ली को मुक्त करने का वादा किया है।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि पार्टी ने एक निष्पक्ष और मजबूत उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के जरिये साफ छवि को प्राथमिकता दी है, तो वहीं 'पर्यावरण व स्वच्छता’ को अपना विशेष चुनावी मुद्दा बनाया है। इससे पहले स्वराज इंडिया ने 'साफ दिल, साफ दिल्ली’ नाम से अपना विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया था।
प्रवक्ता अनुपम ने खुशी जाहिर करते हुए दावा किया कि स्वराज इंडिया उम्मीदवार चयन व चुनावी मुद्दों के लिए निगम चुनावों का एजेंडा सेट कर रहा है। पहले आप पार्टी च अब भाजपा ने भी वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए उम्मीदवारों से आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। अन्य पार्टियां भी एकाएक युवाओं को मौका देने की बातें करने लगी हैं। निगम चुनावों को मुद्दा-आधारित बनाना स्वराज इंडिया की पहली सफलता होगी। उन्होंने बताया कि स्वराज इंडिया निगम के सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और तीनों निगमों में उम्मीदवारों के नाम चयनित करने के लिए बकायदा अलग अलग स्क्रीनिंग समितियों का गठन किया गया है, जो जांच-पड़ताल व सलाह-मशविरा के बाद चयन समिति को नाम भेजती हैं और चयन समिति नामों की घोषणा करती है।