आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर वायरल करने वाला शिक्षक निलंबित
मध्यप्रदेश में शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कथित रूप से आपत्तिजनक फोटो करने वाले शिक्षक को प्रभारी शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कथित रूप से आपत्तिजनक फोटो करने वाले शिक्षक को प्रभारी शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रुपेश उपाध्याय का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने वाले पिपलौदा के शिक्षक राजेंद्र को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए शिक्षक के विरुद्ध एसडीएम उपाध्याय ने एक दिन पहले कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद शिक्षक के निलंबन की कार्यवाही संबंधित विभाग ने की है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने आज बताया कि निलंबन की अवधि में शिक्षक राजेंद्र का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोहरी रहेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार शिक्षक की तलाश की जा रही है।