सूर्या रोशनी को ईईएसएल से मिला 50.34 करोड़ का ऑर्डर
बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से 50.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 14:19 GMT
मुम्बई। बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से 50.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसे यह ऑर्डर आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायतों में एलईडी स्ट्रीट लाइट की डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, आपूर्ति और वारंटी तथा अन्य संबंधित कामों के लिये मिला है।
सूर्या रोशनी को यह ऑर्डर स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम (एसएनएलपी) के तहत हुई प्रतिस्पर्धी ई-बोली के बाद मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में एसएलएनपी का शुभारंभ किया था। इस कार्यक्रम का लक्ष्य मार्च 2019 तक 1.34 करोड़ पारंपरिक स्ट्रीट लाट की जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लगाना है।