तक्षशिला पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन
कंकरखेडा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। दस दिन तक चले इस कैंप में कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ तक के बच्चे भाग लिया;
By : देशबन्धु
Update: 2025-06-01 10:46 GMT
मेरठ। कंकरखेडा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। दस दिन तक चले इस कैंप में कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ तक के बच्चे भाग लिया।
इस कैंप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे नाॅन फायर कुकिंग, साइंस एक्टिविटी, कम्प्यूटर एक्टिविटी, पर्सनेलिटी डवलपमेंट, म्यूजिक एण्ड डांस, थिएटर, योगा व स्पोटर्स आदि क्रियाकलापों में प्रमाण पत्र दिये गए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 प्रवीन कुमार पथरा ने कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में इस कैंप के अंतर्गत तकनीकी विकास से संबंधित गतिविधियों को भी शामिल करने का विचार विमर्श किया।