नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से ही सफल पुलिसिंग सम्भव है: डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला

 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला ने सोशल पुलिसिंग पर जोर देते हुये कहा कि नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से ही सफल पुलिसिंग सम्भव;

Update: 2018-02-21 15:04 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला ने सोशल पुलिसिंग पर जोर देते हुये कहा कि नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से ही सफल पुलिसिंग सम्भव है।

शुक्ला ने यहां इंदौर संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने पर भी जोर दिया।

बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वर्तमान पुलिस कार्यशैली पर संतुष्टि जाहिर की।

डीजीपी ने आगामी त्योहारों को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम पर अधिकारियों से जानकारी लेकर विस्तृत चर्चा की।
 

Full View

Tags:    

Similar News