असम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक, रणनीतियों पर हुई चर्चा, खरगे-राहुल हुए शामिल

असम विधानसभा चुनाव को एक साल से भी ज्यादा का वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेस इसे लेकर अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने दिल्ली में असम के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए;

Update: 2025-02-27 18:33 GMT

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव को एक साल से भी ज्यादा का वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेस इसे लेकर अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने दिल्ली में असम के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए।

मई 2026 में असम का विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए एक साल से भी ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन कांग्रेस ने इसके लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में असम कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए। बैठक में चुनाव लड़ने से लेकर प्रचार अभियान तक को लेकर तमाम रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही असम में कांग्रेस अपने संगठन को ग्राउंड लेवल पर दुरुस्त करने में जुटी है ताकि अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी से मुकाबला कर सके लेकिन कांग्रेस अपनी रणनीति आगामी निकाय चुनावों को भी ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। पार्टी का मानना है कि निकाय चुनावों में काफी हद तक साफ हो जाएगा कि वो कहां खड़ी है, उसके हिसाब से पार्टी विधानसभा चुनाव की रणनीति को नए तरीके से धार देने का काम करेगी।

बता दें कि 9 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस इस बार असम में अपनी वापसी करना चाह रही है। ऐसे में एक ओर कांग्रेस ने आम लोगों से जुड़े मुद्दों को जमीन पर उठाने का काम शुरू किया है, तो ये भी तय किया है कि वो असम में लोगों से जुड़े मुद्दों और वहां की कानून व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। कांग्रेस ने असम के चाय बागानों, उनके वर्कर्स के न्यूनतम वेतन का मामला, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जमीन पर लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News