सांसदों ने गोतबाया राजपक्षे से इस्तीफा देने की मांग की
श्रीलंका में सरकारी पक्ष के सांसदों के समूह ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-09 16:39 GMT
कोलंबो : श्रीलंका में सरकारी पक्ष के सांसदों के समूह ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
सांसदों ने यह मांग प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुस जाने के बाद की है। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि देश की बदहाल आर्थिक स्थिति को सुधारने में विफल रहने पर राष्ट्रपति को इस्तीफा दे देना चाहिए।
एक खबर में कहा गया है कि श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना सांसदों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक खुले पत्र में कहा है कि एक भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त एक परिपक्व नेता को सरकार की बागडोर संभालने का अवसर दीजिए।
यह अपील करने वालों में सांसद डल्स अलाहाप्पेरुमा, चन्ना जयासुमना और नालका गोदाहवा ने हस्ताक्षर किये हैं।