अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, कोर्ट ने मामले का लिया है स्वत: संज्ञान
उच्चतम न्यायालय अरावली पहाड़ियों की परिभाषा से संबंधित मुद्दों से जुड़े मामलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सोमवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2025-12-29 07:08 GMT
सुप्रीम कोर्ट अरावली पहाड़ियों के स्वतः संज्ञान मामले पर सुनवाई करेगा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय अरावली पहाड़ियों की परिभाषा से संबंधित मुद्दों से जुड़े मामलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सोमवार को सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि अरावली को लेकर सबसे बड़ा विवाद इसकी भौगोलिक सीमा और परिभाषा को लेकर है। पहाड़ियों की स्पष्ट परिभाषा न होने के कारण कई बार निर्माण कार्यों और खनन को लेकर नियमों का उल्लंघन होता है।
इससे पहले, न्यायालय ने अरावली में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के खिलाफ निर्णय लिया था। न्यायालय का मानना था कि इस तरह का निषेध अवैध खनन गतिविधियों को जन्म दे सकता है।