सपा और बसपा में जल्द होगा गठबंधन

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार अपना वादा भूल गई और किसानो को धोखा दे रही है अब जनता सरकार जाने का इंतजार कर रही है;

Update: 2018-10-28 20:01 GMT

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव पूर्व उनकी पार्टी का बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के साथ गठबंधन होना तय है और जल्द ही यह खुशखबरी जनता को दी जायेगी। 

यादव ने आज अपने पैतृक गांव सैफई में पत्रकारो से कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्थानीय दलों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

निश्चित ही इसके परिणाम अच्छे होगें। उन्होने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार निश्चित है। चुनाव पूर्व बसपा के साथ गठबंधन की औपचारिकता को पूरा कर लिया जायेगा। उम्मीद है कि जल्द ही समर्थकों को यह खुशखबरी मिलेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने सभी वादे भूल चुकी है और आमजनमानस बुरी तरह से परेशान है। सपा ने लैपटाप वितरण का वादा जो छात्रों से किया था उसे वादे को पूरा किया और आज भी उनके द्वारा मेधावियों को लैपटाप बांटे जा रहे है लेकिन प्रदेश में योगी सरकार को बने दो साल का समय बीतने को है लेकिन यह सरकार लैपटाप बांटने का वादा भूल चुकी है। 

योगी सरकार ने छात्रों को ही नहीं बल्कि किसानों को धोखा देने का काम किया। आज वह जब भी कहीं जाते है कहीं न कहीं लैपटाप लिए छात्र मिल जाते है।

सपा ने अपनी सरकार में सबसे बड़ा कार्य आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाने का कार्य किया है। अन्य कार्यों की कोई गिनती ही नहीं है।

उन्होंनें यह भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मांग कर्मचारी कर रहे है लेकिन प्रदेश सरकार उनकी कोई बात नहीं सुन रही है। आज हालत यह हो गई है कि जनता सरकार जाने का इंतजार कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News