सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने पद से दिया इस्तीफा

देश के सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।;

Update: 2017-10-20 14:35 GMT

नयी दिल्ली। देश के सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुमार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।

उन्हें 07 जून 2014 से तीन वर्ष के लिए सॉलिसिटर जनरल बनाया गया था। उसके बाद इस साल जून में उनका कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया था।  

कुमार ने  मोहन परासरन का स्थान लिया था जिन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आने पर पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले मुकुल रोहतगी कुछ माह पूर्व एटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

 

Tags:    

Similar News