गोवा आग हादसे पर बड़ा अपडेट, क्लब के दोनों मालिक इंडिगो विमान से फुकेट भागे

गोवा में 6 दिसंबर की रात हुए भयावह अग्निकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया;

Update: 2025-12-08 17:38 GMT

सुरक्षा मानकों की अनदेखी से त्रासदी, क्लब मालिक जांच से पहले ही फुकेत रवाना

  • गोवा अग्निकांड ने देश को झकझोरा, फरार मालिकों पर लुकआउट नोटिस
  • ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ हादसा: 25 मौतें, जिम्मेदार मालिक विदेश में
  • गोवा नाइट क्लब अग्निकांड : 25 की मौत, मालिक थाईलैंड भागे

पणजी। गोवा में 6 दिसंबर की रात हुए भयावह अग्निकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नामक नाइट क्लब में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के चलते 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उम्मीद थी कि क्लब के मालिक जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन इसके विपरीत वे देश छोड़कर फरार हो गए।

जांच में सामने आया कि क्लब के मालिक इंडिगो की एक उड़ान से थाईलैंड भाग चुके थे। गोवा पुलिस ने जैसे ही एफआईआर दर्ज की, एक विशेष टीम को दिल्ली भेजा गया। टीम ने क्लब मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। घर खाली मिलने पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस चस्पा कर दिया।

7 दिसंबर की शाम को दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया। इसके बाद जब पुलिस ने मुंबई इमिग्रेशन से संपर्क किया, तो यह जानकारी सामने आई कि दोनों आरोपी हादसे के कुछ ही घंटों बाद 7 दिसंबर सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से फुकेत रवाना हो चुके थे।

Tags:    

Similar News