गिर वन में मिले बीमार शेर शावक की मौत
गुजरात स्थित एशियाई शेरों के एकमात्र प्राकृतिक निवास गिर वन के एक शेर शावक की आज तड़के मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-03 11:50 GMT
अमरेली । गुजरात स्थित एशियाई शेरों के एकमात्र प्राकृतिक निवास गिर वन के एक शेर शावक की आज तड़के मौत हो गयी।
वरिष्ठ वन अधिकारी डी टी वसावड़ा ने बताया कि लगभग दो साल के इस शावक को कल शाम गिर वन के शेत्रूंजी डिविज़न में ज़फ़राबाद बीट के वांढ गांव से लाकर बाबराकोट रेस्क्यू सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
वह अपने समूह से बिछड़ गया था और बीमार लग रहा था। आज तड़के लगभग डेढ़ बजे इसने दम तोड़ दिया।