मोदी सरकार ने “सुधार” के नाम पर रोज़गार गारंटी स्कीम 'मनरेगा' को खत्म कर दिया : उदित राज
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “सुधार” के नाम पर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार गारंटी स्कीम मनरेगा को खत्म कर दिया है;
रोजगार गारंटी स्कीम मनरेगा को सरकार ने खत्म कर दिया है: डॉ. उदित राज
वाराणसी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “सुधार” के नाम पर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार गारंटी स्कीम मनरेगा को खत्म कर दिया है।
यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जानबूझकर की गई कोशिश है। मनरेगा गांधीजी के ग्राम स्वराज, काम की गरिमा और विकेंद्रीकृत विकास के सपने का जीता-जागता उदाहरण है, लेकिन इस सरकार ने न सिर्फ़ उनका नाम हटा दिया है, बल्कि 12 करोड़ नरेगा मज़दूरों के अधिकारों को भी बेरहमी से कुचला है।
केंद्र सरकार ने मनरेगा को व्यवस्थित तरीके से कमज़ोर किया है और उसमें तोड़फोड़ की है। बजट में कटौती करने से लेकर राज्यों से कानूनी तौर पर ज़रूरी फंड रोकने, जॉब कार्ड हटाने और आधार-आधारित भुगतान की अनिवार्यता के जरिए लगभग सात करोड़ मजदूरों को बाहर करने तक। इस जानबूझकर किए गए दबाव के नतीजे में पिछले पांच सालों में मनरेगा हर साल मुश्किल से 50-55 दिन काम देने तक सिमट गया है।
हम इस जन-विरोधी, श्रमिक-विरोधी और संघीय-विरोधी हमले का हर मंच पर, सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे।