अफगानिस्तान : हवाई हमले में सात आतंकवादी ढेर

पुल-ए-खुमरी 02 फरवरी (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत के बघलान-ए-मरकाजी जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में सात आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है;

Update: 2020-02-02 13:03 GMT

अफगानिस्तान : पुल-ए-खुमरी 02 फरवरी (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के उत्तरी बघलान प्रांत के बघलान-ए-मरकाजी जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में सात आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

अफगान सेना ने रविवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बघलान-ए-मरकाजी जिले में शनिवार देर रात हवाई हमला किया गया जिसमें सात आतंकवादी मारे गये और अन्य आठ घायल हो गये।

बयान में बताया गया कि हवाई हमले के दौरान कई हथियार और गोला-बारूद के साथ ही आतंकवादियों की एक कार को नष्ट कर दिया गया। बघलान प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबानी आतंकवादियों ने अभी तक हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

Tags:    

Similar News