ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण कस्बे में सात लोग मृत पाए गए
पश्चिमी आस्ट्रेलिया के मारगारेट नदी के पास एक ग्रामीण कस्बे में आज सात लोग मृत पाये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 11:18 GMT
सिडनी। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के मारगारेट नदी के पास एक ग्रामीण कस्बे में आज सात लोग मृत पाये गये।
पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पुलिस आयुक्त क्रिस डावसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आस्ट्रेलिया के दक्षिण पश्चिम में ओस्मिंगटन के नजदीक एक स्थान से चार बच्चों और तीन वयस्कों के शव बरामद किये गये। घटनास्थल से हथियार बरामद किये गये हैं। शवों को देखने पर घाव गोलियों के प्रतीत होते हैं।
डावसन ने कहा, “मैं इसे केवल एक भयावह स्थिति ही कह सकता हूं।”