नौकर ने मालिक की हत्या की
बिहार में खगड़िया जिले के महेशखुट थाना क्षेत्र के गौछहरी गांव में कल देर रात एक नौकर ने मालिक की कुदाल से काटकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 12:16 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के महेशखुट थाना क्षेत्र के गौछहरी गांव में कल देर रात एक नौकर ने मालिक की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मालिक अजीत कुमार (45) जब अपने घर में सो रहे थे तभी नौकर दासो मंडल ने उसे कुदाल से काट कर हत्या कर दी।
घर के अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।