वरिष्ठ अभिनेत्री ने व्यवसायी पर लगाया पीछा करने का आरोप
पुराने जमाने की एक जानी-मानी अभिनेत्री ने एक व्यवसायी पर उनका पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है;
मुम्बई। पुराने जमाने की एक जानी-मानी अभिनेत्री ने एक व्यवसायी पर उनका पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1970 और 1980 के दशक की शीर्ष अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन ने सोमवार को एक व्यवसायी अमर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (डी) और 509 के तहत मामला दर्ज कराया।
मुम्बई पुलिस प्रवक्ता व पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज ने आईएएनएस को बताया कि जुहू पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार अभिनेत्री और व्यवसायी के बीच संपत्ति विवाद भी है जिसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं है।
जानकारी के अनुसार खान से सभी संपर्क खत्म करने के बाद भी कथित रूप से खान अभिनेत्री को लगातार तंग करने और धमकाने के साथ-साथ पीछा कर रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।