2026 फीफा विश्व कप के लिए 48 टीमों का चयन
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा परिषद के ब्यूरो ने विश्व कप 2026 के लिए छह संघों में प्रस्तावित स्लॉट आवंटन पर सहमति जताई है;
जेनेवा| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा परिषद के ब्यूरो ने विश्व कप 2026 के लिए छह संघों में प्रस्तावित स्लॉट आवंटन पर सहमति जताई है। इसके तहत 2026 में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में 48 टीमें खेलेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को स्वीकार किए गए इस प्रस्ताव के तहत 46 स्लॉट में से एशिया को आठ स्लॉट मिलेंगे, जो पहले चार थे। इसके अलावा, अफ्रीका को नौ स्लॉट मिलेंगे, वहीं मध्य और उत्तरी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले कॉनकाकैफ को छह स्लॉट मिलेंगे। ओशियाना को एक पूरा स्लॉट मिलेगा।
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) को छह स्लॉट मिले हैं, जो पहले चार थे। इसके अलावा, यूरोप को 16 स्लॉट मिलेंगे। मेजबान देश को नियमों के मुताबिक, वह सीधे तौर पर टूर्नामेंट में प्रवेश करेगा विश्व कप-2026 में बाकी बची दो स्थानों के लिए टीमों का चयन टूर्नामेंट में खेले जाने वाले प्ले-ऑफ मुकाबलों से होगा, जिसमें छह टीमें होंगी। फीफा की विश्व रैंकिंग के आ़धाऱ पर छह में से दो टीमों का चयन होगा।
यह प्ले-ऑफ टूर्नामेंट 2025 में विश्व कप की मेजबानी करने वाले देश में खेला जाएगा। फीफा परिषद में फुटबाल की विश्व नियामक संस्था के अध्यक्ष और छह संघों के अध्यक्ष शामिल हैं। इन सभी ने गुरुवार को ज्यूरिख में हुई बैठक में यह फैसला लिया। इस प्रस्ताव को फीफा परिषद के अनुसमर्थन के लिए पेश किया जाएगा। इसकी अगली बैठक मनामा में नौ मई को होगी। इसके दो दिन बाद 67वें फीफा कांग्रेस का आयोजन होगा। इस साल जनवरी में फीफा परिषद ने सर्वसम्मति से फीफा विश्व कप में 2026 संस्करण के लिए टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 करने का फैसला किया था।