शुरुआती रुझान देख एली गोनी ने कहा, इस बार मुकाबला बेहद कड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए जितना खास है, उतना ही खास आम लोगों के लिए भी है;
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए जितना खास है, उतना ही खास आम लोगों के लिए भी है। टीवी स्टार एली गोनी ने उम्मीद जताई कि चुनाव में विजेता कोई भी हो, लेकिन देश का भला हो।
बता दें कि एली गोनी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह से ताल्लुक रखते हैं।
एली ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दोनों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बार मुकाबला कड़ा होने वाला है...जो भी जीतेगा, बस हमारे देश का भला हो, जय हिंद।"
बता दें कि चुनावी रिजल्ट को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी बेचैनी है, क्योंकि इस बार कई सितारें चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाने के लिए उतरे हैं। कंगना रनौत जहां हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ सीट से उम्मीदवार हैं।
इनके अलावा, और भी कई सेलेब्स हैं, जो आज राजनीति में अपनी किस्मत के चमकने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
इस सीट से चुनावी रण में उतरे सेलेब्स-
उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी
आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा
मथुरा सीट से हेमा मालिनी
गुरुग्राम सीट से राज बब्बर
गोरखपुर सीट से रवि किशन
आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
बिहार के काराकाट सीट से पवन सिंह
केरल के त्रिस्सूर सीट से मलयालम इंडस्ट्री के स्टार सुरेश गोपी