सुरक्षा बल के जवानों ने भारत और पाक सीमा के समीप गोलाबारूद बरामद किया

पंजाब के गुरदासपुर जिले से लगती भारत पाकिस्तान सीमा पर बीओपी कस्सोवाल इलाके में आज अपराह्न सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तीन एके 47 राइफलें,छह हथगोले सहित बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया;

Update: 2018-02-06 17:59 GMT

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले से लगती भारत पाकिस्तान सीमा पर बीओपी कस्सोवाल इलाके में आज अपराह्न सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तीन एके 47 राइफलें,छह हथगोले ,मैगजीन ,पिस्तौल मैगजीन सहित बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया ।

बीएसएफ के गुरदासपुर सैक्टर के पुलिस महानिरीक्षक राजेश शर्मा ने आज यहां बताया कि सीमा पर कंटीले तारों के समीप जवानों ने कल रात हलचल देखी लेकिन घनी धुंध के कारण रात में कार्रवाई नहीं कर सके और सुबह होते ही जवानों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली और कार्रवाई में डाग स्क्वैड की भी मदद ली गई ।एक कुत्ते ने उस स्थान का पता लगाया जहां हथियार गोलाबारूद छिपाये हुये थे ।

उन्होंने बताया कि इनमें तीन एके 47 राइफलें ,छह हथगोले,छह मैगजीन ,दो पिस्तौल मैगजीन,और गोलाबारूद बरामद किया ।यह कार्रवाई बीएसएफ के कमांडर राजपाल सिंह की अगुवाई में की गई ।

Tags:    

Similar News