मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार बच्चे घायल
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आज सुबह विद्या सागर विद्यालय की बस अनियंत्रित हेाकर पलट गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 12:44 GMT
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आज सुबह विद्या सागर विद्यालय की बस अनियंत्रित हेाकर पलट गई।
इस हादसे में चार बच्चों को चोटें आई हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह विद्या सागर विद्यालय की बस जब हमुखेड़ी जा रही थी, तभी हरनिया गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, नरवर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक बालिका के हाथ की हड्डी टूट गई है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।