रूस की हैमर थ्रो एथलीट तात्याना काचेगीना पर 4 साल का प्रतिबंध
रूस की हैमर थ्रो एथलीट तात्याना काचेगीना का डोप टेस्ट पॉजीटिव आया है, जिसके कारण उन्हें चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-26 14:16 GMT
मॉस्को। रूस की हैमर थ्रो एथलीट तात्याना का डोप टेस्ट पॉजीटिव आया है, जिसके कारण उन्हें चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एथलेटिक महासंघ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चार अन्य रूसी एथलीटों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
तात्याना के डोप टेस्ट में टर्निबोल, स्टानोजोल के साथ-साथ मेल्डोनियम की मात्रा भी पाई गई है। इसके साथ ही इस जांच में जीएचआरपी-2 भी पाया गया है।
संघ ने कहा कि तात्याना के साथ चार अन्य एथलीटों को प्रतिबंधित किया गया। इनमें से तीन के डोप टेस्ट पॉजीटिव आए थे और एक अन्य एथलीट टेस्ट देने में असफल रहा था।
उल्लेखनीय है कि 2015 से ही रूस की एथलेटिक टीम पर किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा है।