देह व नेत्रदान दाताओं के परिजनों का सम्मान
संस्था मानवीय विचार विकास मंच एमवीवीएम देह व नेत्रदान दाताओं के परिवार को प्रेरणा पत्र प्रदान किया ...;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-11 18:06 GMT
रायपुर। जाति, वर्ण, वर्ग भेद रहित सेवा में समर्पित संस्था मानवीय विचार विकास मंच एमवीवीएम परिवार समूह द्वारा गत दिवस तेलघानी नाका स्थित सौराष्ट्र दशा श्रीमाड़ी गुजराती जैन समाज में स्वर्गीय देहदान व नेत्रदान दाताओं के सम्मान समारोह में मेमन समाज के पूर्व सचिव व वर्तमान मुख्य सलाहकार व शिक्षा समिति के चेयरमेन मुहम्मद आरिफ रवाणी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने देह व नेत्रदान दाताओं के परिवार को प्रेरणा पत्र प्रदान किया।
पहले हर समाज में व्यक्ति के मूल देह को जलाकर या दफनाकर नष्ट कर उपयोगहीन कर दिया जाता था, परंतु अब व्यक्ति यदि चाहे तो वह अपनी मृत्यु के पश्चात भी अपनी मृत देह को या अपने अंग विशेष या नेत्रों को दान कर लोगों को नव जीवन प्रदान कर सकता है।