इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 6,267 नए मामले
इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 6,267 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,34,266 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-30 02:11 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 6,267 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,34,266 हो गई है।
इंडाेनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 50 से अधिक मरीजों की मौत होने से इंडोनेशिया में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16,815 हो गयी है। इंडोनेशिया में अब तक 4,45,793 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। यह जानलेवा विषाणु देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है।
इंडोनेशिया में सितंबर महीने की शुरुआत से ही प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं इसके मद्देनजर इंडोनेशिया में दोबारा नये सिरे से प्रतिबंध लगाए गए हैं।