राजनाथ सिंह ने मौलानाओं से मुलाकात कर मांगा समर्थन

लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना आगा रूही और मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात कर समर;

Update: 2019-04-30 14:06 GMT

लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना आगा रूही और मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात कर समर्थन मांगा है।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा़ दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

लखनऊ में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है। राजनाथ सिंह का सामना कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम और सपा की पूनम सिन्हा से है। 

राजनाथ सिंह यहां से 2014 में भी चुनाव जीत चुके हैं। वह दूसरी बार यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लखनऊ संसदीय सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तरी, लखनऊ पूर्वी, लखनऊ मध्य व लखनऊ कैंट शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News