बीएसपी चुनाव में राजहरा, नंदिनी खदान एवं एटक विजयी
बीएसपी की तीन कैप्टिव माईन्स में शुक्रवार को प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ;
दल्लीराजहरा। बीएसपी की तीन कैप्टिव माईन्स में शुक्रवार को प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में भारी उलटफेर देखने को मिला पिछले चुनाव में जो यूनियन प्रतिनिधि के रूप में थी उसे इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में राजहरा खदान व नंदिनी खदान में संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) विजयी हुई तो वहीं हिर्री माईन्स में सीटू यूनियन ने अपना परचम फहराया।
राजहरा माईन्स जहां सीटू यूनियन प्रतिनिधि थी उसे इस बार संयुक्त खदान मजदूर संघ से हारना पड़ा। चुनाव में सभी यूनियन अपनी अपनी उपलब्धि व दूसरे यूनियन की कमजोरियों के प्रचार के सहारे चुनाव लड़ रही थी। पूर्व में प्रतिनिधि यूनियन सीटू से जो अपेक्षाएं कर्मियों ने रखी थी उसमें सीटू खरा नहीं उतर पाई जिससे कर्मियों में नाराजगी दिखाई पड़ रही थी इसलिए कर्मियों ने एक बार फिर संयुक्त खदान मजदूर संघ पर विश्वास जताया।
ज्ञात रहे कि संयुक्त खदान मजदूर संघ काफी लम्बे समय से प्रतिनिधि यूनियन रह चुकी है पर इसके पहले चुनाव में सीटू ने संयुक्त खदान मजदूर संघ को हरा कर प्रतिनिधि यूनियन बना पर एक कार्यकाल के बाद ही सीटू को पराजय का सामना करना पड़ा।
प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में कुल मतदाता 1491 थे जिसमें से 1392 लोगों ने मत का प्रयोग किया। इसमें संयुक्त खदान मजदूर संघ को 578, सीटू 372, छत्तीसगढ़ माईन वर्कर्स यूनियन 185, खदान मजदूर संघ्ज्ञ 166, मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन 60 एवं छत्तीसगढ़ माईन्स श्रमिक संघ को कुल 36 मत मिल पाए। इस प्रकार एक बार फिर संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) राजहरा माईन्स में प्रतिनिधि यूनियन के रूप में कार्य करेगी।