राष्ट्रपति चुनाव में सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश जारी - शरद
रायपुर ! जनतादल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा विरोधी सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है,;
रायपुर ! जनतादल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा विरोधी सभी विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है,और इस दिशा में अब तक के प्रयास काफी साकारात्मक रहे है। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता से 2019 में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया को बल मिलेगा।उन्होने कहा कि..2019 में महागठबंधन बनने का उन्हे पूरा यकीन है,इसमें किसी को कोई संदेह नही होना चाहिए..। उन्होने मोदी सरकार पर कड़े हमले करते हुए कहा कि देश का वातावरण बदला हुआ है।बड़ी आबादी के साथ न्याय नही हो रहा है।पांच वर्ष में 10 करोड लोगो को रोजगार देने का वादा हुआ था कितना पूरा हुआ।उन्होने कहा कि वादे पूरा करने की बजाय लोगो को अभी भी सब्जबाग दिखाने का सिलसिला जारी है।कश्मीर में क्या हो रहा है,आदिवासियों इलाकों में क्या स्थिति हैं किसी से छिपा नही है। उन्होने कहा कि गोली का जवाब गोली से देने से हालात बदल जायेंगे,वह ऐसा नही मानते। देश में इस समय तीन तलाक पर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि पहले जाति पांत की व्यवस्था खत्म हो और हिन्दू समाज की विकृतियां दूर हो,फिर दूसरे समाज की बात की जाय।श्री यादव ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से आज उनकी मुलाकात हुई और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई,लेकिन क्या बातचीत हुई इसका खुलासा करने का अभी कोई मतलब नही है। वैसे उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से भी मुलाकात और चर्चा हुई है। श्री यादव ने इस मौके पर नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा से वह कुछ हासिल नही कर सकते।नेपाल का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि वहां के माओवादियों ने हिंसा को त्याग कर बुलेट की जगह बैलेट पर विश्वास किया और आज उनके वहां के शीर्ष नेता श्री पुष्प कमल दहल लोकतांत्रिक ढ़ग से नेपाल के प्रधानमंत्री है। बुलेट की जगह बैलेट अपनाकर ही नक्सली शोषित वर्ग के हितों के लिए वास्तविक रूप से कुछ कर सकते है।