नोटबंदी एटीएम ने नहीं उगले साढ़े 4 हजार

रायपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके बाद दूसरे दिन ही 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए।;

Update: 2017-01-02 21:18 GMT

बैंक अधिकारियों ने नहीं किया मशीनों में सुधार
रायपुर !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके बाद दूसरे दिन ही 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए। वहीं कल प्रधानमंत्री ने एटीएम से प्रतिदिन 4500 रुपए निकलने की घोषणा की, लेकिन उसके बाद भी दूसरे दिन एटीएम ने 4500 की जगह केवल 2000 और 2500 रुपए ही उगले
प्रधानमंत्री की घोषणा पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नोटबंदी के बाद आरबीआई के फरमान पर बैंकों ने एटीएम से राशि निकालने की सीमा मशीन में दुरुस्त करते हुए 2500 फिर 2000 रुपए कर दी थी, लेकिन 50 दिन की मियाद पूरी होने के बाद कल प्रधानमंत्री ने लोगों को राहत देने इस सीमा को प्रतिदिन 4500 रुपए आज से करने घोषणा की थी, लेकिन अवकाश एव नववर्ष के कारण बैंक अधिकारियों ने मशीनों में सुधार नहीं किया। जिससे मशीनों से कहीं 2 हजार तो कहीं ढाई हजार ही निकले। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम घूमते रहे, लेकिन किसी भी एटीएम से 4500 रुपए नहीं निकले। जिससे लोगों को मिली राशि से ही संताष करना पड़ा। नववर्ष के  कारण आज एटीएम में कुछ भीड़ रही। एटीएम से कम राशि निकलने के बाद भी नववर्ष के आयोजनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लोगों ने उपलब्ध राशि से ही काम चलाया।

 

Tags:    

Similar News