रोड शो के दौरान राहुल गांधी की चाय, समोसा और सेल्फी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां रोड शो के दौरान एक स्थान पर उतरकर समोसा खाया और चाय पी;

Update: 2018-09-17 16:32 GMT

भोपाल।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां रोड शो के दौरान एक स्थान पर उतरकर समोसा खाया और चाय पी। इस दौरान उनके साथ सांसद और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ व प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।

राहुल गांधी विशेष विमान से भोपाल हवाईअड्डे पहुंचे, जहां कांग्रेसी नेताओं ने उनकी अगवानी की। वह हवाईअड्डे से कार से लालघाटी चौराहे पहुंचे। यहीं से उनका रोड शो शुरू हुआ। 

चाय, समोसा और सेल्फी 🤳#CongressSankalpYatra pic.twitter.com/cewTNqnAFZ

— Congress (@INCIndia) September 17, 2018


 

उनका रोड शो जब पुराने भोपाल से गुजर रहा था, तभी वह बस से उतरे और राजू टी स्टॉल पर खड़े होकर उन्होंने समोसा खाया और चाय पी।

राहुल इस दौरान चार मिनट रुके। युवाओं ने यहां राहुल के साथ सेल्फी ली। राहुल ने दुकानदार से समोसे के बारे में कुछ पूछा भी।

राहुल के इस दौरे को 'संकल्प यात्रा' का नाम दिया गया है। वह बस की आगे की सीट पर सवार हैं। यह बस पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। 

Full View

Tags:    

Similar News