राफेल सौदे पर तुकबंदी करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मीडिया में हुए नये खुलासे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तीखा हमला किया;

Update: 2018-09-27 15:44 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मीडिया में हुए नये खुलासे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज तीखा हमला किया और कहा कि जिस अधिकारी ने इस सौदे में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे उसे सजा मिली और पिट्ठू बने अधिकारी को शाबाशी दी गयी। 

मोदी-अंबानी का देखो खेल
HAL से छीन लिया राफेल
धन्नासेठों की कैसी भक्ति
घटा दिया सेना की शक्ति
जिस अफसर ने चोरी से रोका
ठगों के सरदार ने उसको ठोका
पिट्ठुओं को मिली शाबाशी
सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी

जन-जन में फैल रही है सनसनी
मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी https://t.co/XJPbpVoAj3

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने तुकबंदी करते हुए राफेल से जुड़े पूरे प्रकरण पर सवाल उठाए और श्री मोदी तथा अम्बानी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि धन्नासेठों के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे सौदे को बदला और जिस अधिकारी ने गलत फैसले को रोकने का प्रयास किया उसे सजा दी गयी। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया “मोदी-अंबानी का देखो खेल/ एचएएल से छीन लिया राफेल/ धन्नासेठों की कैसी भक्ति/ घटा दिया सेना की शक्ति/ जिस अफसर ने चोरी से रोका / ठगों के सरदार ने उसको ठोका / पिट्ठुओं को मिली शाबाशी/ सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी/ जन-जन में फैल रही है सनसनी/ मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी।”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस सौदे में नये खुलासे के साथ छपी एक अखबार की वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि इस अधिकारी ने जब राफेल सौदे पर रक्षा मंत्रालय में तैनात संयुक्त सचिव ने सवाल उठाए तो उसके तर्क को खारिज कर नये अधिकारी को उसका काम सौंपा गया और अब उसे पदोन्नति मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News