प्रियंका ने अर्थव्यवस्था में गिरावट पर केंद्र सरकार की आलोचना की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुए बुधवार को मोदी सरकार की आलोचना की;

Update: 2019-08-21 21:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था की बदहाली का जिक्र करते हुए बुधवार को मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी को लेकर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सूबे की सरकार की आलोचना की। 

सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से प्रियंका नॉदर्न इंडिया मिल्स एसोसिएशन के विज्ञापन 'इंडियन स्पिनिंग इंडस्ट्री फेसिंग बिगेस्ट क्राइसिस रिजल्टिंग इन ह्यूज जॉब लॉसेस' और इंडियन टी एसोसिएशन के विज्ञापन 'टी इंडस्ट्री इन क्राइसिस' को साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "ये विज्ञापन अर्थव्यवस्था के बारे में भाजपा सरकार के दावों की असलियत की पोल खोल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "अभी तक औद्योगिक संस्थाएं विज्ञापन देती थीं कि हम आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार के शासन में कइयों को विज्ञापन देकर कहना पड़ रहा है कि हम डूब रहे हैं, हमें बचाओ।"

उन्होंने कहा, "बाकी आप समझ सकते हैं!" 

प्रियंका ने एक अलग ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "भाजपा ने अपनी चौपट और भ्रष्ट नीतियों का बोझ जनता पर डाला है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की जेब काटना हमें कतई मंजूर नहीं।"

प्रियंका ने ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश कांग्रेस की हुंकार, बढ़े हुए दाम वापस लो।"

Full View

Tags:    

Similar News