प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू में विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया

 प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश और दुनियाभर के शीर्ष वैज्ञानिकों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों की मौंजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच टेक सिटी बेंगलुरू में आईएससी 2020 का उद्घाटन;

Update: 2020-01-03 13:12 GMT

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश और दुनियाभर के शीर्ष वैज्ञानिकों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों की मौंजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच टेक सिटी बेंगलुरू में 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी 2020) का उद्घाटन किया। दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं और भारत भर व विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों सहित लगभग 15,000 प्रतिनिधि यहां कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस) में आयोजित पांच दिवसीय इस वार्षिक महा आयोजन में भाग ले रहे हैं।ॉ

LIVE: PM Shri @narendramodi addresses 107th Session of Indian Science Congress in Karnataka. #KarnatakaWithModi https://t.co/FxzDscPjxh

— BJP (@BJP4India) January 3, 2020

यह तीसरी बार है, जब बेंगलुरू 2002 और 1987 के बाद विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी कर रहा है। मोदी ने तीन जनवरी, 2016 को दक्षिणी राज्य मैसूर में 103वें सत्र का उद्घाटन किया था।

चूंकि यह आयोजन एक कृषि विश्वविद्यालय में हो रहा है, लिहाजा कांग्रेस का मुख्य विषय 'विज्ञान और प्रौद्योगिकी : ग्रामीण विकास' है, जो शहरी और ग्रामीण भारत के बीच की खाई को पाटने के लिए संभवत: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसानों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के बारे में है।

Full View


 

Tags:    

Similar News