राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर जम्मू- कश्मीर पहुंचे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंचे।
By : एजेंसी
Update: 2018-04-18 13:22 GMT
जम्मू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंचे। राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनकी अगवानी की।
इसके बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए, जहां से वे कटरा में माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे।
जम्मू के अमर महल लॉन में कोविंद के सम्मान में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल वोहरा उनके सम्मान में राज भवन में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली लौटने से पहले कोविंद ऐतिहासिक स्थल मुबारक मंडी का दौरा करेंगे।
इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके मार्ग में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।