राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कामना की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-06 14:01 GMT
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि यह दिन भारतवासियों में भाईचारे की भावना और मजबूत करेगा ।
श्री काेविंद ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आज यहां अपने संदेश में समस्त देशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी ।उन्होंने कहा कि यह विशेष पर्व भाई-बहनों के बीच वचनबद्धता के पवित्र सम्बन्ध के रूप में मनाया जाता है।
राष्ट्रपति ने कामना की कि प्रेम ,स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार देश के लिए सुख एवं समृद्धि लाये।उन्होंने कहा ,‘ मेरी मनोकामना है कि यह दिन भारतवासियों में भाईचारे की भावना को और सशक्त करने का अवसर बने ।