प्रकाश जावडेकर से कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल के लिए अनुदाना जारी करने की मांग

 दिल्ली महिला आयोग ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकश जावडेकर को पत्र लिख कर हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजो में गर्ल्स हॉस्टल के लिए यूजीसी से ग्रांट जारी करवाने की मांग की है;

Update: 2017-08-10 13:30 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली महिला आयोग ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकश जावडेकर को पत्र लिख कर हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजो में गर्ल्स हॉस्टल के लिए यूजीसी से ग्रांट जारी करवाने की मांग की है।

आयेाग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने पत्र में लिखा कि कॉलेजो में गर्ल्स हॉस्टल न होने की वजह से लडकियों को कॉलेज से बाहर प्राइवेट हॉस्टल में रहना पड़ता है। आयोग ने पत्र में केंद्रीय मंत्री को लिखा है कि कॉलेजो की ग्रांट यूजीसी में पेंडिंग पड़ी है जिस वजह से हॉस्टल नहीं बन पा रहे हैं।  लड़कियों को लड़कों से बहुत ज्यादा हॉस्टल फीस देनी पड़ रही है।

दिल्ली महिला आयोग ने पत्र में लिखा है कि कॉलेज से जुड़े इन मसलो पर आयोग यूजीसी से फरवरी 2017 से पत्र लिख रहा है ताकि इन मुद्दों को कोई समाधान निकल सके। लेकिन अभी तक यूजीसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। लड़कियों के कॉलेज और उनके हॉस्टल से जुड़े मुद्दों पर आज जब आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद यूजीसी के कार्यकारी चेयरपर्सन वीसी चौहान से मिलने गई तो यूजीसी के कार्यकारी चेयरपर्सन ने इन मुद्दों की जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की। 

लड़कियों के हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने से समय का अभाव बताते हुए आनाकानी की। आयोग प्रमुख ने कहा की हिन्दू कॉलेज में यूजीसी ग्रांट न मिलने की वजह से लडकियों से हॉस्टल की फीस बहुत ज्यादा ली जा रही है यूजीसी की इतने सवेदनशील मुद्दे पर शर्मनाक है। 

Tags:    

Similar News