डाक घरों में घर बैठे राशि जमा-निकासी की सुविधा

रायपुर ! इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के रायपुर ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को वितमंत्री अरूण जेटली व संचार राज्यमंत्री मनोज सिंहा ने दिल्लाी से विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए किया।;

Update: 2017-01-31 05:00 GMT

रायपुर !   इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के रायपुर ब्रांच का उद्घाटन सोमवार को वितमंत्री अरूण जेटली व संचार राज्यमंत्री मनोज सिंहा ने दिल्लाी से विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए किया। रायपुर की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल सीताराम  ने बताया कि छग में इस योजना के तहत सिंतबर तक कुल 27 शाखाएं खोली जाएगी। आपका बैँक आपके द्वार इस योजना से ग्र्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम जनता को बैंकिग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल रायपुर के अलावा धमतरी जिले के देमार व पोटियाडीह का चयन किया गया है।
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया इस योजना के तहत अब घर बैठकर ग्रामीण बैंक में राशि जमा कर सकें गें। निकासी के अलावा अन्य बैंकों में ट्रांसफर की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए उन्हे टोल फ्र ी नंबर दिया जाएगा। फोन करने के बाद संबंधित क्षेत्र का डाक कर्मचारी गांव में पहुंचेगा। डाक कर्मचारियों को स्मार्ट व लैपटाप दिया जाएगा। प्रदेश में डाकघरों की संख्या करीब 3 हजार है। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की आसान पहुंच रहेगी। सरकार ने पूरे देश में सिंतबर तक 650 डाकघरों को इस योजना से जोडऩे का लक्ष्य रखा है। इनमें छग के सभी 27 जिलों को शामिल किया गया है। फिलहाल रायपुर व रांची को पायलेट प्रोजेक्ट रूप में लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता कम पढ़े लिखे है। इसे देखते हुए पासवर्ड व यूजर आईडी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ऐसे उपभोक्ता जो शिक्षित नहीं है उनक अंगूठे का प्रिंट लिया जाएगा। इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया जिन क्षेत्रों मे मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था है उन्ही जगहों पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैक काम करेगा। उद्घाटन अवसर पर बैंकिग सदस्य ए नंदा पंजाब नेशनल बैक के जोनल अधिकारी, पीआईवी की मुधमिता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री नंदा कहा कि बैंक में आज से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। ग्र्रामीणों तक बैंक की पहुंच आसान बने इसके लिए केंद्र सरकार ने हमें यह जानकारी सौंपी है देशभर में डेढ़ लाख से अधिक डाकघर संचालित है। इन्हें बैकिंग से जोडक़र ग्रामीण क्षेत्रों मे जहां आज भी डाकियों की पहुंच है वहंा के लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इस काम के लिए पंजाब नेशनल बैंक तकनीकी रूप से सहयोग कर रहा है। इसके पूर्व बैंक का उद्घाटन करते हुए अरूण जेटली ने कहा यह कं्रातिकारी कदम है जो बैंकिंग क्षेत्र का परिदृश्य बदल देगा। वित मंत्री ने कहा देश की एक बड़ी आबादी बैंकिग की सुविधाओं से वंचित है अथवा उसकी पहुंच से दूर हैं। वित्तीय समावेशन की विषमताओं को आईपीपीबी,समेत भारतवर्ष में व्यापाक तौर पर उपलब्ध पोस्ट आफिस नेटवर्क के माध्यम से कैश हैंडलिंग एवं लघु बचत योजनाओं से दूर करेगा। आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक सामाजिक सुरक्षा भुगतान समेत सभी प्रकार के भुगतान यूटिलिटि बिल पेमेंट किसी को भी भेजा जाने वाला धन प्रेषण देशीय एवं अंतर्देशीय एक लाख रूपये बैलेंस तक के करंट एवं सेविंग खाते खोलना की सुविधा मिलेगी। बीमा, म्यूचअल फं ड्स,पेशंन प्रोडक्टस एवं अन्य बैेंक प्रोडक्ट्स का उनके व्यवसायिक प्रतिनिधि की तरह कार्य करते हुए वितरण करना भी शामिल है विशेषत: उन ग्रामीण क्षेत्रों में एवं ऐसे क्षेत्रों मे जो इन सुविधाओं से वंचित है। देशभर में स्थित इसके सभी जिला मुख्यालयों में लगभग 650 शाखाएं खोली जाएगी।  समस्त 1.55 लाख डाकघर जिसमें 1.33 लाख ग्रामीण डाकघर भी सम्मलित है को जिला मुख्यालय के आईपीपीबी बं्राच के साथ मैप किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News