पुलिसकर्मी दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने लुधियाना जिले की हम्बड़ा चौकी में तैनात सिपाही सरबजीत सिंह को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया;
चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने लुधियाना जिले की हम्बड़ा चौकी में तैनात सिपाही सरबजीत सिंह को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि आरोपी को लुधियान सलेम टाबरी निवासी शिकायतकर्ता अजमेर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी उसे चोरी के झूठे मामले में फंसाने को लेकर 50 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था और सौदा बाद में 30,000 रूपये में तय हुआ है।
आरोपी इससे पहले रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपए ले चुका था। जब वह दूसरी किस्त के रूप में दस हजार रूपये ले रहा था तो ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
प्रवक्ता के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के लुधियाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।