छत्तीसगढ़ के दो जिलों में पुलिस ने किया 15 नक्सलियों को गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दो जिलों में जनताना कमांडर सहित 15 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन महिला नक्सली हैं;

Update: 2018-04-24 17:58 GMT

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दो जिलों में जनताना कमांडर सहित 15 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन महिला नक्सली हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला आरक्षित बल की संयुक्त कार्यवाही में सुकमा जिले के कोंटा के इप्पागुडा के जंगलों में जनताना कमांडर समेत नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये नक्सली कोंटा-इंजेरम मार्ग निर्माण के दौरान टैंकर-टिप्पर में आगजनी सहित भेज्जी मार्ग पर मुंशी की हत्या समेत अन्य कई मामलों में संलिप्त रहे हैं।

#Chhattisgarh: 9 Naxals, including one platoon commander who had a bounty of Rs. 2 lakh on him, were arrested by security forces in Konta.

— ANI (@ANI) April 24, 2018


 

उधर, नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेड़ा के जंगलों में पुलिस बल ने तीन महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली बड़ेरायनार में ग्रामीणों को भगाने और लूटपाट की घटना में भटबेड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप शामिल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News