थरूर का ऐलान: "राहुल मेरे नेता हैं, मैं कहीं नहीं जा रहा"

वरिष्ठ कांग्रेस एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कहा, "राहुल मेरे नेता हैं, मैं कहीं नहीं जा रहा

Update: 2026-01-30 17:13 GMT

कांग्रेस के प्रति थरूर की निष्ठा, अटकलों को किया खारिज

  • "मीडिया की मनगढ़ंत कहानियां" - थरूर ने साफ की तस्वीर
  • केरल चुनाव में कांग्रेस के लिए थरूर सबसे आगे, यूडीएफ जीत का भरोसा
  • भाजपा झुकाव के आरोपों पर थरूर का जवाब: "मेरे बयान भारत हित में थे"

कोझिकोड। वरिष्ठ कांग्रेस एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कहा, "राहुल मेरे नेता हैं, मैं कहीं नहीं जा रहा।"

श्री थरूर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में अपने भविष्य को लेकर हालिया अटकलों का जवाब देते हुए अपने अतीत के उन बयानों को - जो अक्सर पार्टी लाइन से भिन्न होते थे - "निजी राय" या ऐसे विचार बताया जो भाजपा समर्थक होने के बजाय भारत समर्थक होने के इरादे से दिये गये थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनके मतभेदों की खबरें महज मीडिया की मनगढ़ंत कहानियां हैं।

श्री राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए श्री थरूर ने उन्हें 'सांप्रदायिकता के खिलाफ एक सशक्त आवाज' तथा 'स्पष्ट राजनीतिक रुख' वाले नेता बताया और कहा कि वह श्री राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस में हूं और कहीं नहीं जा रहा। मैं केरल चुनाव अभियान का हिस्सा बनूंगा और यूडीएफ की जीत के लिए काम करूंगा। आगामी केरल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व करने में मैं सबसे आगे रहूंगा।"

उन्होंने कहा कि वह हमेशा हर बात का विरोध करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। मीडिया ने कुछ मुद्दों पर उनके रुख को भाजपा की ओर झुकाव के रूप में पेश किया। उन्होंने स्पष्ट किया, "लेकिन वे बयान देश के हित में थे।"

भाजपा और माकपा के साथ बातचीत की खबरों के पूछे जाने पर श्री थरूर ने कहा, "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मीडिया को मुझसे क्या समस्या है? मुझे समझ नहीं आता कि इस बारे में सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछा जा रहा है।"

Tags:    

Similar News