'मन की बात' में पीएम मोदी ने जीएसटी को बताया सफल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' के जरिए आज एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा किए;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए आज एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि जीएसटी देश में सफल है और उन्होंने कहा कि वन नेशन वन टैक्स एक सपना था, जो जीएसटी के जरिए पूरा हो सका।
PM @narendramodi speaks about the historic GST, calls it a great example of cooperative federalism. #MannKiBaat pic.twitter.com/ciDAPfPEdr
पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद किया औऱ कहा कि उन्होंने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा।
Remembering the contributions of Dr. Shyama Prasad Mookerjee. #MannKiBaat https://t.co/jYguJFV5qt pic.twitter.com/10DKzk2s9Q
'मन की बात' की शुरुआत में भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अफगानी स्टार बॉलर राशिद खान के खेल को सराह। उन्होंने कहा कि यह मैच यादगार रहेगा। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे यह मैच इसलिए याद रहेगा क्योंकि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो लिए।
खेल समाज को एकजुट करने और हमारे युवाओं में कौशल है, जो प्रतिभा है, उसे खोज निकालने का एक बेहरतीन तरीक़ा है। भारत और अफ़ग़ानिस्तान दोनों टीमों को मेरी शुभ कामनाएँ : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
#MannKiBaat pic.twitter.com/vN6lWbQJkh
PM @narendramodi lauds the Indian cricket team for their gesture during the test match against Afghanistan. #MannKiBaat pic.twitter.com/5w1BxUuwXm
इसके साथ ही पीएम मोदी ने योग और खेलों की जरूरत पर भी चर्चा की। उन्होनें कही कि योग ने विश्वभर के युवाओं को एकजुट किया है। हमारे देश के सुरक्षाबल के जवानों ने जल, थल और वायु में योगाभ्यास किया। योग सभी सेवाओं को तोड़कर जोड़ने का काम करता है।
देश को गर्व होता है, जब सवा-सौ करोड़ लोग देखते हैं कि हमारे देश के सुरक्षा बल के जवानो ने जल-थल और नभ तीनों जगह योग का अभ्यास किया। कुछ वीर सैनिकों ने जहाँ पनडुब्बी में योग किया, वहीं कुछ सैनिकों ने सियाचीन के बर्फीले पहाड़ों पर योगाभ्यास किया: पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/cwXru6njaS
योग सभी सीमाओं को तोड़कर, जोड़ने का काम करता है। सैकड़ों देशों के हजारों उत्साही लोगों ने जाति, धर्म, क्षेत्र, रंग या लिंग हर प्रकार के भेद से परे जाकर इस अवसर को एक बहुत बड़ा उत्सव बना दिया: पीएम @narendramodi #MannKiBaat https://t.co/jYguJFV5qt pic.twitter.com/iTIGJDPaPi