पीएम मोदी 16 दिसंबर को शिलांग में रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग में 16 दिसंबर को एक रैली को संबोधित करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। ;
शिलांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग में 16 दिसंबर को एक रैली को संबोधित करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
भाजपा महासचिव एवं पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव ने पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस रैली के जरिये ही राज्य में पार्टी का चुनावी बिगुल फूंका जाएगा।
मोदी इस रैली को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही पार्टी का औपचारिक चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। इस रैली में केंद्र सरकार के कई मंत्री तथा अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर और नागालैंड जैसे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
माधव ने कहा, “हम लोगों के पास यह नारा लेकर जा रहे हैं कि मेघालय बदलाव का हकदार है। मेघालय को भ्रष्टाचार और कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मेघालय बेहतर का हकदार है और भाजपा राज्य के बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मात्र विकल्प है।