पीएम मोदी की अपील : योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के अनेक फायदे गिनाते हुए देश के सभी लोगों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की है;

Update: 2022-06-12 23:32 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के अनेक फायदे गिनाते हुए देश के सभी लोगों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए देश के सभी लोगों से इसमें शामिल होने का भी आग्रह किया। रविवार को देश की कई भाषाओं में सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ ही दिनों बाद दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। मेरा आग्रह है कि आप सभी योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के साथ लोगों को योग के फायदे के बारे में जानकारी देते हुए 'हमारे दैनिक जीवन में योग' पर एक फिल्म को भी लोगों के साथ साझा किया।

बता दें कि भारत के आग्रह पर ही संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के मुताबिक, भारत समेत दुनियाभर में 21 जून 2015 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया था।

भारत सरकार ने इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर खास तैयारी की है। मोदी सरकार के 75 मंत्री देश के 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योग करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News