पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कूजिंस्की ने किया अल्बर्टो फुजिमोरी को आरोपों से मुक्त
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कूजिंस्की ने पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजिमोरी को माफी देते हुए मानवाधिकारों के हनन एवं भ्रष्टाचार के मामले में 25 वर्ष की कैद की अवधि पूरी होने से पहले ही कल उन्हें;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 11:00 GMT
लीमा। पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कूजिंस्की ने पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजिमोरी को माफी देते हुए मानवाधिकारों के हनन एवं भ्रष्टाचार के मामले में 25 वर्ष की कैद की अवधि पूरी होने से पहले ही कल उन्हें आरोप मुक्त कर दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि चिकित्सकीय समीक्षा से पता चला है कि 1990 से 2000 तक पेरू के राष्ट्रपति रहे 79 वर्षीय फुजिमोरी एक प्रगतिशील, अपक्षयी और असाध्य रोग से ग्रसित हैं।
फुजिमोरी को माफी विपक्षी-नियंत्रित कांग्रेस में उनके समर्थकों द्वारा श्री कूंजिंस्की को भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें हटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव से बचाने के कुछ दिन बाद मिली।